Thursday 2 April 2020

लॉकडाउन से वायु प्रदूषण में कमी

News 
  • दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सवा छह लाख के करीब पहुंच चुकी है। इस बीच एक सुकून भरी खबर भी है। गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगने और ज्यादातर कारखानें बंद होने के बाद दुनिया समेत देश के कई शहरों की हवा की क्वालिटी में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। जिन शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI खतरे के निशान से ऊपर होते थे। वहां आसमान गहरा नीला दिखने लगा है।
What is Air Quality Index ?
  • वायु की गुणवत्ता की माप के लिए विश्व के विभिन्न देशों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाये गये हैं. ये इंडेक्स देश में वायु की गुणवत्ता को मापते हैं और बताते हैं कि वायु में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक है या नहीं.
  • अन्य इंडेक्स की तरह की ही एयर क्वालिटी इंडेक्स भी हवा की गुणवत्ता को बताता है. यह बताता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली हुई है. हवा की गुणवत्ता के आधार पर इस इंडेक्स में 6 केटेगरी बनायीं गयीं हैं. जैसे अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर. जैसे जैसे हवा की गुणवत्ता ख़राब होती जाती है वैसे ही रैंकिंग अच्छी से ख़राब और फिर गंभीर की श्रेणी में आती जाती है.
  • एयर क्वालिटी इंडेक्स मुख्य रूप से 8 प्रदूशकों ((PM10, PM2.5, NO2, SO2, CO, O3, NH3, and Pb)) से मिलाकर बनाया जाता है. वायु प्रदूषण का मतलब है हवा में सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2), और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO)की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक हैं. 
  • AQI
    स्वास्थ्य पर प्रभाव
    अच्छा (0-50)
    कुछ नहीं
    संतोषजनक (51-100)
    संवेदनशील लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.
    थोड़ा प्रदूषित(101-200)
    फेफड़े की बीमारी जैसे अस्थमा, और हृदय रोग, बच्चों और बड़े वयस्कों  को असुविधा के कारण सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.
    खराब (201-300)
    लम्बे समय तक ऐसा रहने पर लोगों को सांस लेने में तकलीफ
    और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को बहुत असुविधा हो सकती है.
    बहुत खराब (301-400)
    लंबे समय तक ऐसा रहने पर लोगों को सांस की बीमारी हो सकती है. फेफड़े, दिल की बीमारियों वाले लोगों पर प्रभाव अधिक खतरनाक हो सकता है.
    गंभीर(401-500)
    यह आपातकाल कहा जायेगा. स्वस्थ लोगों का भी श्वसन ख़राब हो सकता है. फेफड़े, हृदय रोग वाले लोगों का प्रभाव गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है. अतः पूरी तरह से घर के अंदर रहें.



No comments:

Post a Comment

બંધ સુરક્ષા વિધેયક, 2019

Mewada's Current Affairs બિલની મુખ્ય વિશેષતાઓ: ડેમ સલામતી અંગેની રાષ્ટ્રીય સમિતિ :   ડેમ સલામતી અંગેની રાષ્ટ્રીય સમિતિની રચના કરવામાં આવ...